शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. FBI offers reward for arrest of Indian
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 14 अप्रैल 2024 (07:00 IST)

FBI ने भारतीय भगोड़े पर रखा 2 करोड़ का इनाम, जानिए क्‍या है मामला...

FBI ने भारतीय भगोड़े पर रखा 2 करोड़ का इनाम, जानिए क्‍या है मामला... - FBI offers reward for arrest of Indian
FBI offers reward for arrest of Indian : संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने 2015 में अपनी पत्नी की हत्या को लेकर अमेरिका में वांछित अत्यधिक खतरनाक भारतीय नागरिक की गिरफ्तारी में मदद पहुंचाने वाली सूचना के लिए अब 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक के इनाम की घोषणा की है।
भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल (33), मेरीलैंड के हनोवर में एक दुकान पर अपनी पत्नी पलक पटेल पर एक वस्तु से कई बार वार कर उसकी कथित तौर पर हत्या करने के मामले में वांछित है। वे दोनों डोनट की दुकान पर काम करते थे। चेतनभाई पटेल एफबीआई के ‘10 सर्वाधिक वांछित भगोड़ों’ की सूची में है और संघीय एजेंसी ने उसकी गिरफ्तारी में सहायक सूचना देने वाले को 2,50,000 अमेरिकी डॉलर तक के इनाम की घोषणा की है।
शुरुआत में, एफबीआई ने पटेल के बारे में सूचना देने वाले को 1,00,000 अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि पटेल ने 12 अप्रैल 2015 की आधी रात से ठीक पहले दुकान के पिछले कमरे में अपनी पत्नी की हत्या कर दी, जो उस समय 21 वर्ष की थी।
पटेल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी पर कई बार चाकू से वार किया और पीछे के दरवाजे से भाग गया। एफबीआई के अनुसार, जांचकर्ताओं का मानना है कि पलक भारत लौटना चाहती थीं लेकिन उनका पति इसके खिलाफ था। पलक का वीजा घटना के एक महीने पहले ही समाप्त हो गया था। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
live : लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने जारी किया संकल्प पत्र, नाम रखा मोदी की गारंटी