एलन मस्क की जुकरबर्ग को धमकी, Threads से घबराए ट्विटर ने बदली पॉलिसी
Musk warns Zuckerberg : लांचिंग के साथ ही ट्विटर की तरह दिखने वाला सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads हिट हो गया है। ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में कुछ अहम बदलाव किए हैं। थ्रेड्स की लोकप्रियता से घबराए एलन मस्क ने मार्क जुकरबर्ग को कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है।
मस्क के वकील एलेक्स स्पाइरो ने इस संबंध में मार्क जुकरबर्ग को एक पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ट्विटर अपने बौद्धिक संपदा अधिकारों को सख्ती से लागू करने का इरादा रखता है। उन्होंने मेटा से किसी भी ट्विटर व्यापार रहस्य या अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का उपयोग बंद करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की।
मस्क का आरोप है कि जुकरबर्ग ने ट्विटर के पूर्व कर्मचारियों को काम पर रखा। इन कर्मचारियों के पास ट्विटर के व्यापार रहस्यों और अन्य अत्यधिक गोपनीय जानकारी का एक्सेस है।
हालांकि मेटा ने इन आरोपों का खंडन किया है। मेटा के स्पोक्सपर्सन एंडी स्टोन ने थ्रेड्स पोस्ट में कहा कि थ्रेड्स इंजीनियरिंग टीम में कोई भी पूर्व ट्विटर कर्मचारी नहीं है।
इस बीच ट्विटर ने अपनी पॉलिसी में बदलाव करते हुए ट्वीट देखने के लिए लॉग इन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। आने वाले दिनों में ट्विटर पर कई बदलाव दिखाई दे सकते हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta