भूकंप-सुनामी ने इंडोनेशिया में मचाई तबाही, 400 लोगों की मौत, सैकड़ों जख्मी
जकार्ता। इंडोनेशिया की आपदा एजेंसी ने शनिवार को कहा कि एक इंडोनेशियाई शहर में भूकंप और सुनामी के कारण कम से कम 400 लोग मारे गए हैं। भूकंप का केंद्र पालू शहर से 78 किलोमीटर की दूरी पर था।
सुलावेसी द्वीप के पालू में 356 लोग जख्मी भी हुए हैं। वहां पांच-पांच फुट की लहरें उठीं और 350,000 आबादी वाले इस शहर को अपनी चपेट में ले लिया। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 7.5 मापी गई।
पालू के अस्पतालों में इस समय घायलों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि बहुत से लोगों का इलाज खुले में किया जा रहा है। इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो ने बताया कि त्रासदी वाली जगह पर मदद के लिए सेना को बुलाया जा रहा है।
भूकंप की तीव्रता इतनी जबरदस्त थी कि इसने बिजली और पानी आपूर्ति और इंटरनेट व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस भूकंप की तीव्रता इस वर्ष की शुरुआत में लोमबोक द्वीप में आए भूकंप से कहीं अधिक थी, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। दिसंबर 2004 में पश्चिमी इंडोनेशिया के सुमात्रा में 9.3 तीव्रता का भूकंप आया था।