• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Earthquake hits many parts of Pakistan
Last Modified: इस्लामाबाद , बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (15:36 IST)

पाकिस्तान में आया 5.7 तीव्रता का भूकंप, दिल्‍ली-NCR में भी महसूस किए झटके

Earthquake
Earthquake hits many parts of Pakistan : पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद समेत देश के कुछ हिस्सों में बुधवार को 5.7 तीव्रता का भूकंप आया। पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर 12.28 बजे भूकंप का झटका आया। भूकंप के झटके अफगानिस्तान समेत भारत की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी महसूस किए गए।
देश के मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अनेक इलाकों में और देश की राजधानी इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि पाकिस्तान के समयानुसार दोपहर 12.28 बजे भूकंप का झटका आया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई।
जियो न्यूज ने मौसम विभाग के हवाले से कहा कि भूकंप का केंद्र पंजाब प्रांत के दक्षिण पश्चिम में डेरा गाजी खान क्षेत्र के पास 10 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि अमेरिका भूगर्भ सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई जिसका असर भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में महसूस किया गया।
इस बीच भारत के राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने कहा कि पाकिस्तान में बुधवार दोपहर 12.58 बजे 5.8 तीव्रता का भूकंप आने के बाद दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी इसके झटके महसूस किए गए।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour