इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग में ड्रोन, भारत नाराज
इस्लामाबाद। पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग के अंदर ड्रोन की खबर से हड़कंप मच गया। भारत ने इस मामले में कड़ा विरोध दर्ज कराया है।
पहली बार पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के अंदर ड्रोन दिखाई दिया है। उच्चायोग के अंदर ड्रोन की मौजूदगी तब हुई जब एक कार्यक्रम चल रहा था।
उल्लेखनीय है कि भारतीय दूतावास के ऊपर ड्रोन पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में एक वायुसेना अड्डे ड्रोन हमले को लेकर बढ़े तनाव के बीच आया है। आज भी जम्मू में 2 स्थानों पर ड्रोन दिखाई दिए थे।
जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को नाकाम बनाया गया है जबकि 6 दिनों के बाद देर रात जम्मू के वायुसेना हवाई अड्डे पर फिर से ड्रोन को देखा गया है। दोनों ही मामलों में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए उन पर गोलियां बरसाईं और उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।