• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Doubt over Pakistan's ability to repay loan to IMF
Last Updated : शनिवार, 11 मई 2024 (15:02 IST)

IMF को कर्ज चुकाने की पाकिस्तान की क्षमता पर संदेह, और भी बढ़ेगी मुश्किल

कर्ज चुकाने की पाकिस्तान की क्षमता गंभीर जोखिमों के अधीन

IMF को कर्ज चुकाने की पाकिस्तान की क्षमता पर संदेह, और भी बढ़ेगी मुश्किल - Doubt over Pakistan's ability to repay loan to IMF
इस्लामाबाद। अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) ने कहा है कि पाकिस्तान (Pakistan) को कर्ज चुकाने में बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही वैश्विक वित्तीय निकाय ने नकदी की कमी से जूझ रहे देश की कर्ज चुकाने की क्षमता पर संदेह किया है। एक मीडिया रिपोर्ट (media report) में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

 
पाकिस्तान ने नए राहत पैकेज का अनुरोध किया था : पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था के बारे में वॉशिंगटन स्थित बैंक का आकलन ऐसे वक्त में आया है, जब आईएमएफ सहायता दल शुक्रवार को यहां अधिकारियों के साथ बातचीत करने के लिए पहुंचा है। इस्लामाबाद ने विस्तारित फंड सुविधा (ईएफएफ) के तहत नए राहत पैकेज का अनुरोध किया था। आईएमएफ का दल इस अनुरोध पर चर्चा के लिए आया है।

 
पाकिस्तान की क्षमता गंभीर जोखिमों के अधीन : जियो न्यूज ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान पर जारी अपनी स्टाफ रिपोर्ट में आईएमएफ के हवाले से कहा कि कर्ज चुकाने की पाकिस्तान की क्षमता गंभीर जोखिमों के अधीन है और यह नीतियों को लागू करने तथा समय पर बाहरी वित्तपोषण पर निर्भर है। रिपोर्ट में कहा गया है कि विशेष रूप से सुधारों को अपनाने में देरी, उच्च सार्वजनिक ऋण और सकल वित्त पोषण की जरूरतें और सामाजिक-राजनीतिक कारक नीति कार्यान्वयन को खतरे में डाल सकते हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
झांसी कानपुर राजमार्ग पर ट्रक और कार की भीषण भिड़ंत, 4 लोगों की जलकर मौत