• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump will address UN General Assembly conference remotely
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 18 सितम्बर 2020 (15:10 IST)

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सम्मेलन को दूर से संबोधित करेंगे डोनाल्ड ट्रंप

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सम्मेलन को दूर से संबोधित करेंगे डोनाल्ड ट्रंप - Donald Trump will address UN General Assembly conference remotely
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस बार संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में व्यक्तिगत रूप से हिस्सा नहीं लेंगे। व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि ट्रंप इस बार टेलीविजन के जरिए संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सम्मेलन को संबोधित करेंगे। संयुक्त राष्ट्र महासभा का 75वां सत्र मंगलवार से शुरू हो चुका है और यह 30 सितंबर तक चलेगा।
 
महासभा की बैठक में विभिन्न महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों पर चर्चा के लिए 22 से 29 सितंबर के दौरान उच्चस्तरीय विचार-विमर्श का आयोजन किया जाएगा। इस बार 119 देशों के राष्ट्राध्यक्ष और 54 देशों के शासनाध्यक्ष महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करेंगे।
 
गौरतलब है कि अगस्त में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वे संयुक्त राष्ट्र महासभा में जाकर उसे संबोधित करने पर विचार कर रहे हैं। (वार्ता)