ट्रंप की बड़ी जीत, यात्रा प्रतिबंध को सुप्रीम कोर्ट की अनुमति
वाशिंगटन। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम देशों के नागरिकों के देश में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रैवल बैन को अनुमति दे दी है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षा कारणों से छह मुस्लिम बहुल देशों के नागरिकों के देश में ट्रैवल बैन पर सुप्रीम कोर्ट के नौ न्यायधीशों में सात न्यायधीशों इसके पक्ष में और दो इसके विरोध में थे।
सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत के ट्रैवल बैन संबंधी दो निदेशकों को हटाने के ट्रंप प्रशासन के अनुरोध को भी मंजूरी दे दी। इन निदेशकों के कारण ट्रैवल बैन पर आंशिक रूप से रोक लगी हुई थी। अब निचली अदालतों में मामले की सुनवायी जारी रहने के बावजूद अमेरिका इन मुस्लिम देशों पर ट्रैवल बैन को पूर्ण रूप से लागू कर सकता है।
सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बड़ी जीत माना जा रहा है। गौरतलब है कि ट्रंप ने जनवरी में सत्ता संभालते ही पहले सप्ताह में इस प्रतिबंध को लागू करने की मांग की थी।