शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump on meeting with Kim Jong Un
Written By
Last Modified: वॉशिंगटन , रविवार, 27 मई 2018 (15:35 IST)

फिर पलटे ट्रंप, किम जोंग के साथ हो सकती है मुलाकात

फिर पलटे ट्रंप, किम जोंग के साथ हो सकती है मुलाकात - Donald Trump on meeting with Kim Jong Un
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उत्तर कोरिया के नेता किम  जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर उम्मीदें अभी भी कायम हैं जिसको लेकर दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।
 
ट्रंप ने अपने आधिकारिक आवास व्हाइट हाउस में कहा कि उत्तर कोरिया के साथ प्रस्तावित  शिखर सम्मेलन को लेकर हम सही दिशा में बढ़ रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि प्रस्तावित शिखर सम्मेलन को लेकर हमारी उत्तर कोरिया के साथ सकारात्मक बातचीत हो रही है। यदि यह शिखर सम्मेलन आयोजित होगा तो इसके 12 जून को सिंगापुर में होने की संभावना है।
 
गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली अपनी प्रस्तावित मुलाकात को रद्द करने की घोषणा की थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
38 हजार सरकारी नौकरियां, पुलिस भर्ती में नहीं होगा साक्षात्कार