• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump Melania Trump White House
Written By
Last Modified: सोमवार, 4 जून 2018 (14:13 IST)

क्यों उड़ी डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया के गायब होने की अफवाहें

क्यों उड़ी डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया के गायब होने की अफवाहें - Donald Trump Melania Trump White House
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलेनिया ट्रंप इस हफ्ते क्यूबेक में होने वाले जी7 समिट में हिस्सा नहीं लेने से नई अफवाहों उड़ रही हैं। मीडिया में तरह-तरह की खबरें सामने आ रही हैं। व्हाइट हाउस ने रविवार को बताया था कि वे 12 जून को सिंगापुर में नॉर्थ कोरियन लीडर किम जोंग उन के साथ होने वाली मुलाकात के कार्यक्रम में भी शामिल नहीं होंगी। मेलेनिया ने पिछले साल इटली में आयोजित जी7 मीटिंग में हिस्सा लिया था। इसके बाद मीडिया में उनके गायब होने की खबरें हैं।
 
10 मई के बाद नजर नहीं आई सार्वजनिक कार्यक्रम में
मेलेनिया को 10 मई के बाद किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नहीं देखा गया है। ऐसे में अमेरिकी और वर्ल्ड मीडिया में उनके गायब होने की खबरें जोरों पर था। मेलेनिया को आखिरी बार 10 मई को उन्हें अपने पति डोनाल्ड ट्रंप के साथ देखा गया था। इस दौरान उन्होंने नॉर्थ कोरिया की जेल से लौटे तीन अमेरिकी नागरिकों का स्वागत किया था।
 
क्या कहता है व्हाइट हाउस
व्हाइट हाउस के मुताबिक 14 मई को किडनी के इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। 19 मई को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई थी। उनके प्रवक्ता स्टीफन ग्रीशैम ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को लिखे ईमेल में बताया कि वे जी7 में हिस्सा नहीं लेंगी और न ही उनका सिंगापुर जाने का कार्यक्रम है।
 
हालांकि राष्ट्रपति और उनकी पत्नी सोमवार शाम को 'लाइन ऑफ ड्यूटी' पर मारे गए सर्विस मेंबर्स के परिवार के लिए आयोजत रिसेप्शन में शामिल होंगे। व्हाइट हाउस ने बताया कि रिसेप्शन प्रेस को आमंत्रित नहीं किया गया है।
 
ट्वीट कर बताया कहां हैं मेलेनिया
पिछले बुधवार मेलेनिया के गायब होने की खबरों पर उस समय विराम लग गया जब उन्होंने ट्वीट किया कि  मीडिया यह कयास लगाने में काफी वक्त बिता रहा है कि मैं कहां हूं और क्या कर रही हूं। आपको बता दूं कि मैं अपने परिवार के साथ व्हाइट हाउस में हूं।
ये भी पढ़ें
थियानमेन नरसंहार से दुखी अमेरिका ने कहा, आंकड़ा सार्वजनिक करे चीन