शनिवार, 19 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Doctors concerned for UK Queen Elizabeths health
Written By
Last Modified: गुरुवार, 8 सितम्बर 2022 (18:50 IST)

ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टर्स की निगरानी में

Queen Elizabeth II
Queen Elizabeth News : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की तबीयत बिगड़ गई है। इसे लेकर डॉक्टर चिंतित नजर आ रहे हैं। बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान के अनुसार आज सुबह आगे के मूल्यांकन के बाद महारानी एलिजाबेथ के डॉक्टर उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने महारानी को चिकित्सकीय देखरेख में रहने की सलाह दी है। वे फिलहाल बाल्मोरल में रह रही हैं।
 
मीडिया खबरों के मुताबिक महारानी एलिजाबेथ पिछले साल अक्टूबर से स्वास्थ्य समस्याओं का सामना कर रही हैं, जिससे उन्हें चलने और खड़े होने में कठिनाई हो रही है। यही कारण है कि ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने डॉक्टरों की सलाह पर बुधवार को मंत्रियों के साथ होने वाली एक तय बैठक को रद्द कर दिया था।
 
बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) ने कहा कि आज सुबह डॉक्टरों ने महारानी की तबीयत की समीक्षा की और मूल्यांकन के बाद डॉक्टर महारानी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं और उन्होंने सिफारिश की है कि वह चिकित्सकीय देखरेख में रहें।
 
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस  ने कहा कि पूरा देश इस खबर से चिंतित होगा। लिज ट्रस ने ट्वीट कर लिखा- मैं और यूनाइटेड किंगडम के लोग इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।
ये भी पढ़ें
नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा के साथ 'कर्तव्य पथ' का उद्घाटन करेंगे PM मोदी (Live)