महिला का विमान में प्रसव, हैदराबाद हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग
अंतरराष्ट्रीय विमान में यात्रा के दौरान एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू होने से हैदराबाद में आपात लैंडिंग कराई। बाद में महिला डॉक्टरों की निगरानी में विमान के भीतर ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया। मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं।
खबरों के मुताबिक, फिलीपींस की राजधानी मनीला जा रहे एक विमान में सवार महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई, तो विमान के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए हैदराबाद एयरपोर्ट से मदद मांगी, जिसके बाद विमान की आपात लैंडिंग कराई गई और महिला डॉक्टरों की निगरानी में विमान के भीतर ही महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया।
हालांकि सुरक्षा कारणों की वजह से डॉक्टरों की टीम अपने साथ सर्जिकल उपकरण न होने के कारण गर्भनाल विमान में नहीं काटा जा सका। इसकी वजह से महिला और नवजात को अस्पताल ले जाया गया। अब महिला अपने देश लौटने की तैयारी कर रही है।