इंडिगो फ्लाइट में मौत, कराची एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली। दिल्ली दोहा इंडिगो फ्लाइट में मौत की घटना के बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। दरअसल, फ्लाइट में एक यात्री की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद इंडिगो एयरलाइन के एक विमान की पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डे पर आपात लैंडिंग की गई। इंडिगो एयरलाइन की तरफ से बताया गया कि यात्री को हवाईअड्डे पर मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। बता दें कि मरने वाला यात्री नाइजीरियाई नागरिक है। घटना के बाद इंडिगो की तरफ से बयान भी जारी किया गया है।
क्या है मामला : इंडिगो एयरलाइन की फ्लाइट 6E-1736 का एक यात्री उड़ान के बीच खुद को अस्वस्थ महसूस कर रहा था। उसने इस बारे में स्टाफ को बताया। इसके बाद फ्लाइट के पायलट ने कराची एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया और मेडिकल इमरजेंसी के लिए अनुरोध किया।
इंडिगो फ्लाइट के पायलट ने मेडिकल इमरजेंसी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी, जिसे कराची एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ने मंजूर कर लिया। यात्री की पहचान नाइजीरियाई नागरिक अब्दुल्ला (60) के रूप में हुई। हालांकि फ्लाइट के लैंडिंग से पहले ही उनकी मौत हो गई। सीएए और एनआईएच के डॉक्टरों ने यात्री का मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया है।
क्या कहा इंडिगो ने : इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से दोहा जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E-1736 को मेडिकल इमरजेंसी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया। दुर्भाग्य से लैंडिंग के बाद यात्री को एयरपोर्ट की मेडिकल टीम ने मृत घोषित कर दिया। बयान में आगे कहा गया, हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थना और शुभकामनाएं उनके परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।
Edited by navin rangiyal