• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. crashing their way into record book
Written By
Last Updated : सोमवार, 12 फ़रवरी 2018 (16:39 IST)

रिकॉर्ड के लिए कुछ भी करेगा

रिकॉर्ड के लिए कुछ भी करेगा - crashing their way into record book
लंदन। दुनिया में अजीबोगरीब और सबसे हटकर कुछ करने वाले लोगों का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया जाता है। अक्सर आप इससे जुड़ी खबरें देखते होंगे, ऐसे ही कुछ बिलकुल अलग अजूबे उदाहरण आप भी जान लीजिए। चीन की महिला यू जियांक्सिया के नाम सबसे लंबी पलकों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। 2016 में उनकी ऊपरी बांई पलक की लंबाई 12.40 सेंटीमीटर नापी गई थी।
 
आपके नाखून जरा से बड़े हो जाएं तो आपके इर्द-गिर्द के लोग टोकना शुरू कर देते हैं। लेकिन अमेरिका की आयना विलियम्स के नाम सबसे लंबे नाखूनों का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। फरवरी 2017 में टेक्सास में उनके नाखूनों की कुल लंबाई 18 फीट 10.9 इंच नापी गई थी। 
 
भूख से ज्यादा खाना किसी के लिए भी असंभव ही होता है। लेकिन जर्मनी के ऑग्सबर्ग में एंड्रे ऑर्टोल्फ नाम के शख्स ने 11 नवंबर 2014 को एक मिनट में 893 ग्राम मैश्ड आलू खाने का रिकॉर्ड बनाया था।
 
आप एक दिन में कितने गुब्बारे फुला सकते हैं? अमेरिका के कोलाराडो में हंटर इवान नाम के शख्स ने 4 सितंबर 2015 को अपने मुंह से 910 गुब्बारे फुलाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
 
आपने अपने लुक और शरीर के साथ नए-नए प्रयोग करते हुए लोगों को जरूर देखा होगा लेकिन क्या आप अपने सिर पर एंटीना लगवा सकते हैं? नहीं न, लेकिन ब्रिटेन के नील हार्बिसन की खोपड़ी पर साल 2004 में पहली बार एंटीना इंप्लांट किया गया था और वे इसे तब से लगवाए घूमते हैं।
ये भी पढ़ें
एसएमएस के जरिए जानिए उत्पाद असली है या नकली...