• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Coronation of Prince Charles III
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (11:37 IST)

किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक: सुनक ने बताया इसे 'राष्ट्रीय गौरव का क्षण'

किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक: सुनक ने बताया इसे 'राष्ट्रीय गौरव का क्षण' - Coronation of Prince Charles III
लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ने महाराज चार्ल्स तृतीय (King Charles III) के राज्याभिषेक (coronation) के उत्सव में एक विशेष संदेश दिया है जिसमें उन्होंने 1,000 साल से अधिक पुराने धार्मिक समारोह में सभी धर्मों द्वारा निभाई जाने वाली केंद्रीय भूमिका पर प्रकाश डाला है। भारतीय मूल के नेता और 10, डाउनिंग स्ट्रीट के पहले हिन्दू (Hindu) पदाधिकारी शनिवार को वेस्टमिंस्टर एब्बे में होने वाले समारोह में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
 
इस अवसर पर वे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर हालिया परंपरा को ध्यान में रखते हुए कुलुस्सियों की बाइबिल पुस्तक से पढ़ेंगे। ब्रिटेन के झंडे को उच्च श्रेणी की 'रॉयल एयर फोर्स' (आरएएफ) के जवानों द्वारा एब्बे में ले जाने के दौरान सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति भी ध्वजवाहकों के एक जुलूस की अगुवाई करेंगे। अक्षता मूर्ति, इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी हैं।
 
सुनक ने ऐतिहासिक घटना की पूर्व संध्या पर एक बयान में कहा कि एब्बे में जहां लगभग 1,000 वर्षों से राजाओं की ताजपोशी होती रही है, हर धर्म के प्रतिनिधि पहली बार केंद्रीय भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि महाराज चार्ल्स तृतीय और महारानी कैमिला का राज्याभिषेक असाधारण राष्ट्रीय गौरव का क्षण होगा। राष्ट्रमंडल और उससे आगे के दोस्तों के साथ हम अपने महान राजशाही की स्थायी प्रकृति का जश्न मनाएंगे। कोई अन्य देश ऐसा शानदार प्रदर्शन नहीं कर सकता।
 
हालांकि उन्होंने राज्याभिषेक पर जोर देकर कहा कि जून 1953 में महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की ताजपोशी के बाद 70 वर्षों में पहली बार यह केवल एक चमत्कार नहीं है बल्कि इतिहास, संस्कृति और परंपराओं की एक गौरवपूर्ण अभिव्यक्ति है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Covid India Update: Corona अब उतार पर, केवल 2961 नए मामले व 17 की मौत