• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Cloudless Atmosphere, Researcher, Atmosphere
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 मई 2018 (16:13 IST)

सौरमंडल से बाहर बादल रहित वायुमंडल की हुई खोज

सौरमंडल से बाहर बादल रहित वायुमंडल की हुई खोज - Cloudless Atmosphere, Researcher, Atmosphere
लंदन। वैज्ञानिकों ने हमारे सौरमंडल से बाहर के एक वायुमंडल का पता लगाया है, जहां बादल की मौजूदगी नहीं है। इस अध्ययन से हमारी सौर प्रणाली से बाहर के ग्रहों को समझने में मदद मिलेगी। ब्रिटेन के एक्सेटर विश्वविद्यालय के अनुसंधानकर्ताओं ने चिली में 8.2 मीटर लंबे टेलिस्कोप की मदद से डब्ल्यूएएसपी-96 बी का अध्ययन किया।


एक व्यक्ति की अंगुलियों के निशान जिस प्रकार दूसरे की अंगुलियों से बिलकुल जुदा होते हैं, उसी प्रकार अणुओं और परमाणुओं की वर्णक्रमीय विशेषता बिलकुल भिन्न होती है।

इसका इस्तेमाल खगोलीय वस्तुओं में उनकी मौजूदगी का पता लगाने के लिए किया जाता है। डब्ल्यूएएसपी-96 बी के वर्णक्रम के अध्ययन में पूर्ण सोडियम के निशान मिले हैं। ऐसा बादल रहित वायुमंडल में ही संभव है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
बड़ी गड़बड़ी, मारुति ने बलेनो-स्विफ्ट कारें वापस बुलाईं