गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Chile, earthquake, severe tremors, Santiago
Written By
Last Updated : सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (00:14 IST)

चिली में भूकंप का तेज झटका, सुनामी की चेतावनी

चिली में भूकंप का तेज झटका, सुनामी की चेतावनी - Chile, earthquake, severe tremors, Santiago
सैनटियागो। क्रिसमस के दिन आए भीषण भूकंप के बाद चिली के अधिकारियों ने आज तटवर्ती क्षेत्रों को खाली कराने का आदेश जारी किया है, साथ ही सुनामी की चेतावनी भी जारी की गई है। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 7.7 मापी गई है। हालांकि चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ओएनईएमआई के अनुसार इसकी तीव्रता 7.6 रही।
भूकंप का अधिकेन्द्र दक्षिण हिस्से में स्थित चिलोए द्वीप में था, जहां कई राष्ट्रीय उद्यान स्थित हैं। भूकंप के अधिकेन्द्र से निकटतम आबादी वाली क्षेत्र कास्त्रो है, जहां करीब 40,000 लोग रहते हैं। चिली की राजधानी सैनटियागो भूकंप अधिकेन्द्र से करीब 1,000 किलोमीटर की दूरी पर है।
 
चिली की मीडिया के ट्वीट के अनुसार, सड़कें टूट गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि कुछ स्थानों पर बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। टेलीफोन और इंटरनेट फिलहाल काम कर रहे हैं। हवाई के होनोलुलु स्थित प्रशांत सुनामी केन्द्र का कहना है कि कुछ तटवर्ती क्षेत्रों में सुनामी लहरों का खतरा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
मैं मर गई तो भूत बनकर बचाऊंगी अपने पापा को...