सीजफायर से गाजा को राहत, हमास करेगा 50 इजराइली बंधकों की रिहाई
cease fire between Israel Hamas : इजराइल ने 50 बंधकों की रिहाई के बदले 4 दिन के सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रस्ताव के तहत हमास रोजान 12-13 बंधकों को रिहा कर सकता है। सीजफायर से गाजा को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि यह साफ नहीं है कि संघर्ष विराम कब से प्रभावी होगा।
कतर की मध्यस्थता में हुए सीजफायर की वजह से गाजा में लोगों तक मानवीय सहायता पहुंच पाएगी। इसके लिए हमास बंधक बनाए गए महिलाओं और बच्चों को रिहा करेगा।
इस बीच इजराइल ने साफ कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई और हमास के सफाए तक उसका अभियान जारी रहेगा।
उल्लेखनीय है कि 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला कर 1200 लोगों की हत्या कर दी थी। उसने 240 लोगों को बंधक बना लिया था। इसके बाद से ही गाजा इजराइली सेना के निशाने पर है। इजराइल हमास युद्ध की वजह से गाजा में अभी तक 14 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं।