मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Boat capsizes in Nigeria, 76 killed, rescue operation underway
Written By
Last Updated : सोमवार, 10 अक्टूबर 2022 (09:17 IST)

नाइजीरिया में नाव पलटी, 76 की लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

नाइजीरिया में नाव पलटी, 76 की लोगों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी - Boat capsizes in Nigeria, 76 killed, rescue operation underway
नाइजीरिया के एनाम्ब्रा शहर में नाव पलटने से 76 लोगों की मौत हो गई है। नाव में कुल 85 लोग सवार थे। जानकारी के मुताबिक बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ। नाइजीरियाई राष्ट्रपति मुहम्मदु बुहारी ने ट्वीट करके इस दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने सभी रेस्क्यू और रिलीफ एजेंसियों को घटनास्थल पर पहुंचने का आदेश दिया है।

सरकार की ओर से राहत और बचाव का काम शुरू किया गया है। नाइजीरियाई अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के कर्मचारियों को रेस्क्यू और रिकवरी मिशन में लगाया गया है। राष्ट्रपति ने सेफ्टी प्रोटोकॉल की जांच करने के भी आदेश दिए हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

राष्ट्रपति बुहारी ने कहा कि वह इस नाव दुर्घटना से काफी दुखी हैं। उन्होंने सभी यात्रियों के लिए हर संभव मदद का प्रयास करने का निर्देश दिया। राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं मृतकों की आत्मा की शांति की अपील करता हूं। साथ ही इस दुखद दुर्घटना के पीड़ितों के परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं।' 
Edited By Navin Rangiyal फाइल फोटो
ये भी पढ़ें
दिल्ली आबकारी मामला : सीबीआई ने अभिषेक बोइनपल्ली को किया गिरफ्तार