• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Blast in Pakistan, fire broke out in ammunition depot of Army
Written By
Last Updated : रविवार, 20 मार्च 2022 (12:13 IST)

पाकिस्तान में धमाके, सेना के गोला-बारूद डिपो में लगी आग, मिसाइल बेकाबू होने की भी रिपोर्ट

पाकिस्तान में धमाके, सेना के गोला-बारूद डिपो में लगी आग, मिसाइल बेकाबू होने की भी रिपोर्ट - Blast in Pakistan, fire broke out in ammunition depot of Army
सियालकोट, पाकिस्तान के सियालकोट में रविवार दोपहर सिलसिलेवार धमाकों की गूंज सुनाई दी। स्थानीय मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान में बड़े राजनीतिक संकट के बीच सियालकोट स्थित पाकिस्तानी सेना के डिपो में ये सभी विस्फोट हुए. जानकारी के मुताबिक, सेना के गोला-बारूद डिपो में यह ब्लास्ट हुआ है।
 
द डेली मिलाप के एडिटर ऋषि सूरी ने एक ट्वीट में लिखा, ”उत्तरी पाकिस्तान में सियालकोट मिलिट्री बेस पर कई विस्फोट हुए हैं। प्रारंभिक संकेत ये मिल रहे हैं कि यह एक गोला बारूद स्टोरेज एरिया है। धमाके के बाद एक बड़ी आग जलती हुई देखी जा रही है। अभी तक विस्फोट के पीछे की असल वजह का पता नहीं चल पाया है”

कुछ अन्य लोकल मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पाकिस्तानी सेना द्वारा एयर-टू-एयर मिसाइल PL-15 का टेस्ट किया जा रहा था, जो पूरी तरह नाकाम रहा। J10-C फाइटर जेट से छोड़े जाने के बाद यह मिसाइल बेकाबू हो गई और सियालकोट में जा गिरी। इस घटना के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी नागरिकों की ओर से पोस्ट किए गए हैं।
ये भी पढ़ें
प्रसव कराने से महिलाओं ने किया इनकार, 877 शिशुओं और 61 माताओं की मौत, रिपोर्ट में खुलासा