पाकिस्तान में बम धमाका, सात सैनिकों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के दक्षिण पश्चिमी शहर क्वेटा में पुलिस के एक ट्रक को निशाना बनाकर किए गए बम विस्फोट में कम से कम सात पुलिसकर्मी मारे गए और 22 अन्य घायल हो गए।
स्थानीय टेलीविजन समाचार चैनलों के मुताबिक यह विस्फोट सेना के एक ट्रक को निशाना बनाकर किया गया। इस ट्रक में सैनिक सवार थे। समाचार चैनलों ने धमाके के बाद सेना के जलते हुए ट्रक के दृश्य भी दिखाए।
क्वेटा के सरकारी अस्पताल के प्रवक्ता वासिम बेग ने सात लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल की आपात सेवा इकाई में लाया गया है।
बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए मौतों की पुष्टि की। 22 घायलों का क्वेटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है। इस लड़ाई में बलूचिस्तान आगे है। जब तक इलाके में एक भी आतंकवादी है, तब तक हम नहीं रूकेंगे।
उन्होंने कहा कि यह कायरतापूर्ण हमला हमारे सुरक्षा बलों को अपने दायित्व का निर्वाह करने से रोक नहीं सकेगा। (भाषा)