फिर धमाके से दहला काबुल, मस्जिद में धमाका, 20 की मौत, 50 से ज्यादा घायल
काबुल। अफगानिस्तान के काबुल में फिर धमाके की खबर है। खबरों के मुताबिक इस धमाके में 20 से ज्यादा की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। खबरों के मुताबिक मगरिब की नमाज के दौरान यह धमाका हुआ। खबरों के मुताबिक काबुल के खैर खाना इलाके में यह धमाका हुआ। मीडिया खबरों के मुताबिक मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था, जिससे पास की कई इमारतों की खिड़कियां तक टूट गईं। काबुल पुलिस के प्रवक्ता खालिद जादरान ने रॉयटर्स को बताया, मस्जिद के अंदर विस्फोट हुआ है।
काबुल के खैर खाना इलाके में नमाजियों के बीच एक मस्जिद में विस्फोट हुआ। सूत्र ने बताया कि मारे गए लोगों में मस्जिद का इमाम भी शामिल है और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। खुफिया टीमें विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है और जांच जारी है।