काबुल में कई धमाके, चालीस की मौत
काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक शिया सांस्कृतिक केंद्र में गुरुवार को हुए कई विस्फोटों में कम से कम 40 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
गृह मंत्रालय के उप प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि यह हमला तबायान सांस्कृतिक केंद्र को निशाना बनाकर किया गया। विस्फोट उस समय हुए जब वहां अफगानिस्तान पर पूर्व सोवियत संघ के आक्रमण के 38 वर्ष पूरे होने के मौके पर एक कार्यक्रम चल रहा था।
यह केंद्र अफगान वॉइस एजेंसी के पास है। पहले खबरे थीं कि संभवत: इसी मीडिया प्रतिष्ठान को निशाना बनाया गया है। (भाषा)