मध्यावधि चुनाव में ट्रंप को बड़ा झटका, निचले सदन में डेमोक्रेट्स को मिला बहुमत
वाशिंगटन। अमेरिका में हुए मध्यावधि चुनावों के परिणामों से मंगलवार को यह तस्वीर साफ होने लगी है कि अब डेमोक्रेटिक पार्टी का कांग्रेस के निचले सदन प्रतिनिधिसभा में नियंत्रण हो जाएगा। इसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को करारा झटका माना जा रहा है।
हालांकि ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का उच्च सदन सीनेट में नियंत्रण बना रह सकता है। इन परिणामों से वाशिंगटन में शक्ति संतुलन बदल जाने की आशा है।
साल 2016 में हुए चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी का कांग्रेस के दोनों सदनों में बहुमत था पर अब मध्यावधि चुनावों के परिणाम से राष्ट्रपति ट्रम्प को शासन चलाने में कठिनाई का अनुभव हो सकता है।
हालांकि देश भर में मतगणना अभी जारी है और कुछ राज्यों में मतदान चल भी रहा है। (भाषा)