भूटान ने की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत का स्थायी सदस्य बनने की पैरवी
संयुक्त राष्ट्र। भूटान (Bhutan) के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे (shering Tobgay) ने कहा कि भारत महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति और 'ग्लोबल साउथ' में अपने नेतृत्व के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का हकदार है। तोबगे ने भूटान के सबसे कम विकसित देशों (एलडीसी) की श्रेणी से बाहर निकलने के लिए भारत की ओर से मिले 'समर्थन व मित्रता' को लेकर हार्दिक आभार जताया।
ALSO READ: UN में भारत का करारा जवाब, दुनियाभर में कई आतंकवादी घटनाओं में पाकिस्तान का हाथ
उन्होंने कहा कि भूटान लंबे समय से 15 देशों वाली सुरक्षा परिषद में सुधार करने की पैरवी करता रहा है ताकि इसे अधिक प्रतिनिधित्वपूर्ण और प्रभावी बनाया जा सके। तोबगे ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत को स्थायी सदस्य बनाने का भी समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि भारत महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति, जनसंख्या तथा ग्लोबल साउथ में नेतृत्व के कारण संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य बनने का हकदार है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta