नॉर्वे में दुकानदारों पर तीर-कमान से हमला, 5 लोगों की मौत
कोपेनहेगन। नॉर्वे के एक छोटे शहर में एक व्यक्ति ने दुकानदारों पर तीर-कमान से हमला कर दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
कांग्सबर्ग के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अधिकारियों और हमलावर का आमना-सामना हुआ। हालांकि उन्होंने इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी। हमले में दो लोग घायल हुए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में एक पुलिसकर्मी भी है जिसकी ड्यूटी खत्म हो चुकी थी और वह उन दुकानों में से एक के अंदर था जिन पर हमला हुआ।
पुलिस प्रमुख ऑयविंग आस ने कहा, 'पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। हमें जो सूचना मिली है, उसके मुताबिक इस हमले में केवल एक ही व्यक्ति शामिल था।'
देश की कार्यवाहक प्रधानमंत्री इरना सोलबर्ग ने इसे भयावह हमला बताया और कहा कि इस हमले के पीछे के इरादे का अनुमान लगाना जल्दबाजी होगी।