• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. attack in israel from lebnan
Last Updated : शनिवार, 13 अप्रैल 2024 (08:17 IST)

लेबनान से इसराइल पर हवाई हमला, अमेरिका की ईरान को चेतावनी

Israel Hamas war
Israel news in hindi : ईरान द्वारा इसराइल पर हमले की आशंका के बीच लेबनान से पड़ोसी देश पर हवाई हमला किया गया। हमले में जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। इसराइल भी जवाबी हमले की तैयारी कर रहा है।
 
इसराइल डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि लेबनान से उत्तरी इसराइल पर दर्जनों रॉकेट दागे गए। इसराइली एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें हवा में ही नष्ट कर दिया। 
 
ईरान ने कहा था- बदला लेंगे : उल्लेखनीय है कि 1 अप्रैल को सीरिया में इजराइल के मिसाइल हमले के बाद ईरान ने चेतावनी दी थी कि वह बदला लेगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि ईरान इजराइल पर जवाबी हमला कर सकता है।
 
ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह खोमैनी ने कहा था कि इजराइल को इस हमले की सजा दी जाएगी। दरअसल, इजराइल ने सीरिया स्थित ईरानी दूतावास पर मिसाइल हमला कर ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड के कमांडर समेत अन्य अधिकारियों को मार दिया था। 

अमेरिका ईरान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध : लेबनान के रॉकेट हमलों के बाद अमेरिका और सतर्क हो गया है। ईरानी हमले की आशंका के बीच अमेरिका ने मध्य पूर्व में अतिरिक्त सेना भेजने का फैसला किया है।
 
अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने ईरान को चेतावनी देते हुए इसराइल पर हमला नहीं करने को कहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति को डर है कि ईरान जल्द हमला कर सकता है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इसराइल की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
 
इस बीच कुवैत और कतर ने अमेरिका को स्पष्ट कर दिया है कि ईरान पर हमला करने के लिए वह अपने क्षेत्र पर सैन्य अड्डों के उपयोग की अनुमति नहीं देंगे।

ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों को सलाह : ईरान ने इस हमले के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है और ऐसी आशंका जताई गई है कि तेहरान जल्द ही इजराइल पर हमला कर सकता है। विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में ईरान और इजराइल में रहने वाले भारतीयों को सलाह दी है कि अपनी सुरक्षा के बारे में अत्यधिक सतर्कता बरतें और अपनी गतिविधियां कम से कम रखें।
 
भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें : उसने कहा कि क्षेत्र में मौजूदा स्थिति के मद्देनजर सभी भारतीयों को सलाह दी जाती है कि अगले नोटिस तक ईरान या इजराइल की यात्रा नहीं करें। विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे सभी जो वर्तमान में ईरान या इजराइल में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे वहां भारतीय दूतावासों से संपर्क करें और अपना पंजीकरण कराएं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
Weather Update: और तीखे होंगे गर्मी के तेवर, दिल्ली में चलेगी धूलभरी आंधी, IMD ने किया अलर्ट