शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Arif Alvi, President, Pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 9 सितम्बर 2018 (16:12 IST)

आरिफ अल्वी लेंगे पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ

आरिफ अल्वी लेंगे पाकिस्तान के राष्ट्रपति पद की शपथ - Arif Alvi, President, Pakistan
इस्लामाबाद। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक सदस्यों में से एक डॉ. आरिफ अल्वी रविवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। रेडियो पाकिस्तान ने राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी और बताया कि अल्वी देश के 13वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने वाले हैं।
 
 
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री इमरान खान और सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा समेत अन्य राजनेता तथा सैन्य अधिकारी शिरकत करेंगे। पूर्व दंत चिकित्सक डॉ. अल्वी (69) ने राष्ट्रपति पद के लिए त्रिकोणीय मुकाबले में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज एहसान और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के मौलाना फज्ल उर रहमान को पराजित किया है।
 
प्रधानमंत्री के करीबी सहयोगी डॉ. अल्वी 2006 से 2013 तक पार्टी महासचिव रहे और गत 25 जुलाई को हुए नेशनल असेम्बली के चुनाव में कराची सीट से जीत हासिल की थी। मौजूदा राष्ट्रपति ममनून हुसैन का कार्यकाल शनिवार को समाप्त हो गया।