• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. america senate acquits us president donald trump of all impeachment charges
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (07:44 IST)

महाभियोग के आरोपों से बरी हुए Donald Trump, सीनेट सदस्य ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन

महाभियोग के आरोपों से बरी हुए Donald Trump, सीनेट सदस्य ने बताया लोकतंत्र के लिए काला दिन - america senate acquits us president donald trump of all impeachment charges
Donald Trump
वॉशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिकी सीनेट ने बुधवार को ट्रंप को महाभियोग के सभी आरोपों से बरी कर दिया है। सीनेट ने बुधवार को अपनी सुनवाई में ट्रम्प को कांग्रेस की कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का दोषी नहीं पाया है।  सीनेट ने इस ऐतिहासिक मतदान में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति ट्रम्प को पद से नहीं हटाने का निर्णय लिया है।  अमेरिकी सीनेट सदस्य पैट्रिक लीह ने ट्रम्प के दोष मुक्त होने को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए काला दिन करार दिया है।
 
रिपब्लिकन पार्टी के बहुमत वाली सीनेट ने ट्रम्प पर लगे सत्ता के दुरुपयोग के आरोप को 52-48 के अंतर से खारिज कर दिया जबकि उन पर कांग्रेस के कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप को उच्च सदन ने 53-47 से खारिज कर दिया।
 
डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने ट्रम्प पर आरोप लगाया था कि वे आगामी राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अपने प्रतिद्वंदी उम्मीदवार को बदनाम करने के लिए यूक्रेन पर दबाव बना रहे हैं।
  
ट्रम्प पर यूक्रेन के साथ संबंधों में अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करने के आरोप लगे थे। यदि ट्रम्प पर यह आरोप सिद्ध हो जाते तो उन्हें उपराष्ट्रपति माइक पेंस को अपना कार्यभार सौंपना पड़ता। ट्रम्प ने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को हमेशा से नकारा है।
 
गौरतलब है कि डेमोक्रेटिक पार्टी के नेतृत्व वाले कांग्रेस के निचले सदन हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स (प्रतिनिधि सभा) ने 18 दिसंबर को ट्रम्प के खिलाफ महाभियोग की कार्रवाई को मंजूरी प्रदान की थी। 
 
रिपब्लिकन पार्टी के सभी सीनेट सदस्यों ने ट्रम्प को दोनों आरोपों से मुक्त कराने के लिए मतदान किया जबकि मिट रोमनी ने एक आरोप में ट्रम्प के खिलाफ मतदान किया।
ये भी पढ़ें
EXCLUSIVE: शाहीनबाग पर BJP के झांसे में नहीं आएगी जनता, बोले दिलीप पांडेय, 2015 का भी रिकॉर्ड तोड़ेंगे