शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Air attack warning in many regions of Ukraine
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (17:02 IST)

यूक्रेन के कई क्षेत्रों में हवाई हमले की चेतावनी

Air Attack
कीव। यूक्रेन के कई क्षेत्रों में रविवार रात हवाई हमले के सायरन की आवाज सुनाई दी। देश के डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मंत्रालय ने बताया कि यूक्रेन के पोल्टावा, खार्किव और निप्रॉपेट्रोस क्षेत्रों के साथ-साथ यूक्रेन-नियंत्रित जापोरिज्जिया और दोनेत्सक पीपुल्स रिपब्लिक (डीपीआर) क्षेत्रों में आधी रात के बाद हवाई हमले के सायरन बज गए।

यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिम्हाल ने पिछले साल नवंबर में कहा था कि रूस द्वारा 10 अक्टूबर 2022 को हवाई हमले शुरू करने के बाद यूक्रेनी ऊर्जा बुनियादी ढांचे का लगभग 50 प्रतिशत हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।

राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने गत दिसंबर में कहा था कि देश के ऊर्जा बुनियादी ढांचे को 100 प्रतिशत तक बहाल करना असंभव है।

तुर्की की ऊर्जा कंपनी कारपॉवरशिप ने जनवरी में कहा था कि वह देश के ऊर्जा संकट को कम करने के लिए यूक्रेन को 500 मेगावॉट (मेगावॉट) क्षमता की पॉवरशिप प्रदान करेगी। यह तैरने वाला बिजली संयंत्र लगभग 10 लाख यूक्रेनी परिवारों की बिजली की जरूरतों को पूरा करने में मदद कर सकता है।

गौरतलब है कि क्रीमिया ब्रिज पर आतंकवादी हमले के 2 दिन बाद रूस ने गत 10 अक्टूबर को यूक्रेन के बुनियादी ढांचों पर हवाई हमले शुरू कर दिए थे।
Edited By : Chetan Gour (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
तुर्की और सीरिया में भूकंप से तबाही, 7.7 की तीव्रता, जमींदोज हुई इमारतें, हजारों की मौत