ब्रिटिश संसद के लिए चुने गए भारतीय मूल के सांसदों में एक मलयाली भी
कोट्टायम (केरल)। ब्रिटेन के आम चुनाव में 'हाउस ऑफ कॉमन्स' के लिए निर्वाचित भारतीय मूल के करीब 26 सांसदों में एक मलयाली भी हैं, जो इस दक्षिणी जिले के रहने वाले हैं। केरल के कोट्टायम जिले के एक छोटे से गांव कैपुझा के रहने वाले सोजन जोसेफ (49) ने केंट काउंटी के एशफोर्ड क्षेत्र से जीत हासिल की।
यह सीट पहले कंजर्वेटिव पार्टी के पास थी और जोसेफ ने लेबर पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर जीत हासिल की। वे 2002 से ब्रिटेन में रह रहे हैं। उनके पिता के.टी. जोसेफ, उनकी 3 बहनें और अन्य रिश्तेदार यहां उनके पैतृक घर में एकत्र हुए थे। वे सभी जोसेफ की जीत से बेहद खुश थे।
उनके पिता ने शुक्रवार को मीडिया से कहा कि मैं बहुत खुश हूं। एक मलयाली वहां गया और जीत हासिल की। वे हर रोज घर पर फोन करता है। उनकी बहनों ने कहा कि कि सोजन ने जीत के बाद घर पर फोन किया। उनके एक अन्य रिश्तेदार ने कहा कि सोजन समाजवादी विचारों के कारण लेबर पार्टी में शामिल हुए।
उनकी मां एलिकुट्टी का 3 महीने पहले निधन हो गया था और तब वे केरल आए थे। 2001 में बेंगलुरु से नर्सिंग की अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद सोजन ब्रिटेन चले गए थे।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta