रविवार, 20 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 75 dead in horrific oil tanker explosion in Haiti
Written By
Last Updated : बुधवार, 15 दिसंबर 2021 (09:25 IST)

हैती में हुए भीषण तेल टैंकर विस्फोट में 75 मृत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित

हैती में हुए भीषण तेल टैंकर विस्फोट में 75 मृत, 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित - 75 dead in horrific oil tanker explosion in Haiti
केप-हैतियन (हैती)। हैती में मंगलवार को एक तेल टैंकर के पलटने के बाद उसमें विस्फोट होने से कम से कम 75 लोगों की मौत हो गई है। स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। केप-हैतियन में आधी रात के बाद विस्फोट हुआ था जिसके कई घंटे बाद भी उसकी चपेट में आईं इमारतें और वाहन अब भी जल रहे हैं। अग्निशामकों ने आग में जले हुए शवों को सफेद चादर से ढंक दिया और उन्हें एक ट्रक में लाद दिया।
 
केप-हैतियन के डिप्टी मेयर पैट्रिक अल्मोनर ने कहा कि जो हुआ, वह भयावह है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को हुए हादसे में 75 लोग मारे गए हैं। हैती के इस दूसरे सबसे बड़े शहर में अस्पताल पूरी तरह भरे हैं जबकि झुलसे 15 लोगों को हवाई मार्ग से राजधानी पोर्ट-ऑ-प्रिंस ले जाया गया है।
 
प्रधानमंत्री एरियल हेनरी ने मंगलवार को ट्वीट किया कि इस हादसे में मारे गए लोगों की याद में 3 दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया जाता है। हादसे से पूरा राष्ट्र दु:खी है। तेल टैंकर में विस्फोट ऐसे समय हुआ है, जब हैती ईंधन की भारी कमी और इसके दामों में लगातार जारी वृद्धि जैसी समस्या से जूझ रहा है।
ये भी पढ़ें
ओमिक्रॉन की दहशत के बीच मुंबई में खुले पहली से सातवीं तक स्कूल