• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 65 media persons died in the year 2020
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 मार्च 2021 (20:10 IST)

वर्ष 2020 में 65 मीडियाकर्मियों की मौत हुई : पत्रकार समूह

वर्ष 2020 में 65 मीडियाकर्मियों की मौत हुई : पत्रकार समूह - 65 media persons died in the year 2020
ब्रसेल्स। इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (आईएफजे) के अनुसार, 2020 में दुनियाभर में कुल 65 पत्रकारों और मीडियाकर्मियों की काम के दौरान मौत हुई है। फेडरेशन ने पत्रकारों की मौतों पर अपनी वार्षिक रिपोर्ट का विवरण प्रकाशित किया है। उसने शुक्रवार को कहा कि 2019 की तुलना में यह संख्या 17 अधिक है और मृतक संख्या 1990 के दशक के स्तर के आसपास है।

आईएफजे के महासचिव एंथनी बेलेंगर ने कहा, मैक्सिको, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और सोमालिया में चरमपंथियों की हिंसा के साथ-साथ भारत और फिलीपींस में कट्टरपंथियों की असहिष्णुता के कारण मीडिया में रक्तपात हुआ है।

पांच साल में चौथी बार, मैक्सिको उन देशों की सूची में सबसे ऊपर रहा, जहां सबसे ज्यादा 14 पत्रकार मारे गए हैं। इसके बाद अफगानिस्तान में 10 मौतें हुईं, पाकिस्तान में नौ, भारत में आठ, फिलीपींस और सीरिया में चार-चार और नाइजीरिया और यमन में तीन-तीन मौतें हुई हैं। इराक, सोमालिया, बांग्लादेश, कैमरून, होंडुरास, पैराग्वे, रूस और स्वीडन में भी मौतें हुईं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
भाजपा को 'सबक' सिखाने के लिए कोलकाता की सड़कों पर किसान