• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 4 Indian students died due to drowning in river in Russia
Last Updated : शुक्रवार, 7 जून 2024 (12:19 IST)

रूस में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत, 1 छात्रा को बचाने के चक्कर में 3 और की मौत

रूस में 4 भारतीय छात्रों की नदी में डूबने से मौत, 1 छात्रा को बचाने के चक्कर में 3 और की मौत - 4 Indian students died due to drowning in river in Russia
मॉस्को। रूस में सेंट पीटर्सबर्ग (St. Petersburg) के पास एक नदी में डूबने से 4 भारतीय छात्रों की मौत हो गई और यहां स्थित भारतीय मिशन उनके शव जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने के लिए रूसी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। चारों छात्र वेलिकी नोवगोरोद शहर में स्थित नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। इनमें 18 से 20 साल के 2 लड़के और 2 लड़कियां थीं।

 
1 छात्रा को बचाने के चक्कर में 3 और डूब गए : स्थानीय मीडिया के अनुसार एक भारतीय छात्रा वोलखोव नदी में किनारे से थोड़ा दूर चली गई थी और डूबने लगी तो उसके 4 साथी उसे बचाने की कोशिश में लग गए। खबरों के अनुसार उसे बचाने की कोशिश में 3 और छात्र नदी में डूब गए। 1 लड़के को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

 
मॉस्को में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि हम शवों को जल्द से जल्द परिजनों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। जिस छात्र की जान बचाई गई है, उसका उचित इलाज किया जा रहा है। सेंट पीटर्सबर्ग में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि ये छात्र वेलिकी की नोवगोरोद स्टेट यूनिवर्सिटी में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे। उसने 'एक्स' पर लिखा कि शोक-संतप्त परिवारों के प्रति हमारी संवेदनाएं।
 
उसने बताया कि परिजनों तक शव जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए वेलिकी नोवगोरोद के स्थानीय अधिकारियों के साथ संपर्क बना हुआ है। महावाणिज्य दूतावास ने कहा कि शोक-संतप्त परिवारों से संपर्क किया गया है और उन्हें हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।(भाषा)(फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया)
 
Edited by : Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
RBI ने Fixed deposit की सीमा 2 करोड़ से बढ़ाकर की 3 करोड़ रुपए