अमेरिका में आतंकवादी संगठनों से जुड़े 300 डिजिटल मुद्रा खाते और 20 लाख डॉलर जब्त
वॉशिंगटन। अमेरिका के न्यायिक विभाग ने 300 क्रिप्टोकरेंसी खातों से 20 लाख डॉलर जब्त किए हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट ग्रुप सहित कई आतंकवादी संगठन अपनी गतिविधियों के लिए धन जुटाने को इन खातों पर निर्भर करते हैं।
डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने कहा कि ये समूह अपनी गतिविधियों के लिए धन प्राप्त करने के लिए इन खातों का इस्तेमाल करते हैं। इसमें बोगस घोटाला भी शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा उपकरण बेचने के नाम पर यह घोटाला किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि यह आतंकवाद के वित्तपोषण से जुड़ी सबसे बड़ी डिजिटल मुद्रा की जब्ती की कार्रवाई हुई है। विभाग ने कहा है कि उसने करीब 20 लाख डॉलर जब्त किए हैं और कुछ और की उम्मीद है। विभाग ने 300 क्रिप्टोकरेंसी खातों और 4 वेबसाइट्स को भी जब्त किया है। इन खातों से जब्त धन को आतंकवादी हमले के शिकार लोगों को दिया जाएगा।