शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 3 oil tankers destroyed, 3 killed in drone blast by Houthi rebels in Abu Dhabi
Written By
Last Updated : सोमवार, 17 जनवरी 2022 (18:31 IST)

हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी में उड़ाए 3 तेल टैंकर, 2 भारतीयों एवं 1 पाकिस्तानी की मौत

हूती विद्रोहियों ने अबू धाबी में उड़ाए 3 तेल टैंकर, 2 भारतीयों एवं 1 पाकिस्तानी की मौत - 3 oil tankers destroyed, 3 killed in drone blast by Houthi rebels in Abu Dhabi
दुबई। अबू धाबी में तेल के तीन टैंकरों में ड्रोनों की मदद से विस्फोट किए गए हो सकते हैं और संभवत: इसकी वजह से सोमवार को संयुक्त अरब अमीरात के मुख्य हवाई अड्डे के एक विस्तार पटल पर आग लगने की घटना सामने आई। पुलिस के मुताबिक इस हमले में 3 लोगों की मौत हुई है, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं। मरने वालों में 2 भारतीय एवं 1 पाकिस्तानी नागरिक हैं।  
 
हालांकि अबू धाबी पुलिस ने हवाई अड्डे पर लगी आग को ‘मामूली’ बताया और कहा कि यह आग शहर के मुख्य विमानपत्तन के एक विस्तार पटल पर लगी, जो निर्माणाधीन है। बयान में अबू धाबी की सरकारी स्वामित्व वाली तेल कंपनी एडीएनओसी के एक भंडारण केंद्र के पास तीन पेट्रोलियम टैंकरों में विस्फोट की एक अलग घटना की भी जानकारी दी गई।
 
अबू धाबी पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में छोटी-छोटी उड़ने वाली वस्तुओं के दोनों इलाकों में गिरने का पता चला है, जो संभवत: ड्रोन से संबंधित हो सकती हैं। इनसे विस्फोट और आग की घटना को अंजाम दिया गया हो सकता है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।
 
इस बीच, यमन के हूती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात में हमला करने का दावा किया है। यूएई और यमन के बीच 2015 से संघर्ष चल रहा है। हूती के सैन्य प्रवक्ता याहिया सरेई ने कहा कि उनके समूह ने यूएई में अंदर तक हमला किया है। सरेई ने ज्यादा जानकारी नहीं देते हुए कहा कि जल्द ही एक बयान जारी किया जाएगा। (फाइल फोटो)