• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. 13 countries will give shelter to people evacuated from Afghanistan
Written By
Last Updated : शनिवार, 21 अगस्त 2021 (12:06 IST)

ब्लिंकन बोले, अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को शरण देंगे 13 देश

ब्लिंकन बोले, अफगानिस्तान से निकाले गए लोगों को शरण देंगे 13 देश - 13 countries will give shelter to people evacuated from Afghanistan
वॉशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अफगानिस्तान से निकाले गए जोखिमों का सामना कर रहे अफगान लोगों को कम से कम 13 देशों ने अस्थायी तौर पर शरण देने पर सहमति जताई है। अमेरिका और 12 और देशों ने निकाले गए लोगों को ले जाने के लिए पारगमन केंद्रों के तौर पर उनका इस्तेमाल किए जाने पर सहमति व्यक्त की है।

 
ब्लिंकन ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि संभावित अफगान शरणार्थियों जिनकी अमेरिका में पुनर्वास की पहले से व्यवस्था नहीं की गई है उन्हें अल्बानिया, कनाडा, कोलंबिया, कोस्टारिका, चिली, कोसोवो, उत्तरी मकदूनिया, मेक्सिको, पोलैंड, कतर, रवांडा, यूक्रेन और यूगांडा में केंद्रों में जगह दी जाएगी।

 
पारगमन देशों में बहरीन, ब्रिटेन, डेनमार्क, जर्मनी, इटली, कजाखस्तान, कुवैत, कतर, ताजिकिस्तान, तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात और उज्बेकिस्तान शामिल हैं। ब्लिंकन ने कहा कि हमें अन्य देशों द्वारा सहायता प्रदान करने पर विचार किए जाने से खुश हैं। विदेशों में अमेरिकी नागरिकों की सुरक्षा और सहयोगी देशों के नागरिकों तथा जोखिम वाले अफगानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं को पूरा करने से बड़ी हमारी कोई अन्य प्राथमिकता नहीं है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
अशरफ गनी को बड़ा झटका, तालिबान को मिला पूर्व राष्ट्रपति के भाई का साथ