• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Juan Carlos, Sex Addict, Spanish Royal Family
Written By
Last Updated : रविवार, 24 अक्टूबर 2021 (16:27 IST)

राजा की ये ‘लत’ बन गई थी ‘स्टेट प्रॉब्लम’, परेशान होकर देना पड़ा था ‘फीमेल हॉर्मोन’

राजा की ये ‘लत’ बन गई थी ‘स्टेट प्रॉब्लम’, परेशान होकर देना पड़ा था ‘फीमेल हॉर्मोन’ - Juan Carlos, Sex Addict, Spanish Royal Family
दुनिया में कई तरह के सनकी राजा और महाराजा हुए हैं। जिनका जिक्र इतिहास में मिल जाएगा। हालांकि सनकों की बातें पुराने जमाने में सुनने को मिलती थी, लेकिन अब भी उनकी खबरें सामने आती रहती हैं।

इन दिनों स्पेन के एक पूर्व राजा से जुड़ी एक खबर काफी चर्चा में है। हाल ही में उनके बारे में एक ऐसी सचाई सामने आई है, जिसके बारे में जानकर सब दंग हैं।

स्पेन की रॉयल फैमिली के पूर्व राजा जुआन कार्लोस ने साल 1975 में राजा का पद संभाला था। अब जुआन से जुड़ी एक विवादित खबर ने सभी को दंग कर दिया है। द टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जुआन एक सेक्स एडिक्ट थे। उनका ये एडिक्शन पूरे देश के लिए चिंता का विषय था, क्योंकि देश का नाम बदनाम हो रहा था।

हाल ही में स्पेन के पूर्व पुलिस कमिशनर जोस मैनियुल ने एक पार्लियामेंट्री हियरिंग के दौरान चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जुआन को सेक्स की इतनी बुरी लत थी कि उन्होंने 5 हजार से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध बनाए हैं। उन्होंने कहा कि उनकी लत स्टेट प्रॉब्लम बन गई थी। इस समस्या से निजात पाने के लिए उनके शरीर में फीमेल हार्मोन डालने पड़े थे जिससे की उनके अंदर के पुरुष होर्मोन को कम किया जा सके।

डेली मेल की एक रिपोर्ट ने तो यहां तक दावा किया था कि जुआन ने प्रिसेंस डायना को भी अपनी प्रेमिका बनने के लिए अप्रोच किया था हालांकि हम इस रिपोर्ट के सच होने का दावा नहीं करते हैं। स्पेनिश इतिहासकार ने तो जुआन पर एक किताब भी लिखी थी, जिसका नाम Juan Carlos: The King Of 5,000 Lovers. स्पेनिश सिंगर, बेल्जियन गवर्नेस और इटालियन प्रिंसेस से उनके संबंध होने की भी खबरें सामने आ चुकी हैं।

इस बुक में दावा किया गया है कि जुआन ने सिर्फ 6 महीने में 62 औरतों के साथ संबंध बनाए थे। इस वक्त जुआन निर्वासन पर हैं और अबू धाबी में रह रहे हैं। जुआन पर पैसों की हेरा-फेरी करने का आरोप लगा था। जिसके बाद वो देश छोड़कर भाग निकले।
ये भी पढ़ें
Delhi-NCR में फिर बदला मौसम, बारिश का अलर्ट