भारतीय चारपाई का विदेश में बोलबाला : जानिए क्या है राज
भारतीय चारपाई इन दिनों विदेशों में मशहूर हो रही है....इसका फायदा ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियां उठा रही हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चारपाई (खटिया) को बहुत ही महंगे दाम पर बेचा जा रहा है.....
न्यूजीलैंड में भारतीय चारपाई को इतने ऊंचे दाम में बेचा जा रहा है, जिसकी हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते....जी हां, न्यूजीलैंड (New Zealand) की एक वेबसाइट पर चारपाई 41000 रुपए में बेची जा रही है.... वहीं भारत में बढ़िया से बढ़िया चारपाई की कीमत एक हजार तक हो सकती है....
एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस वेबसाइट पर ये चारपाई बेची जा रही है, उसने इसकी कीमत 800 डॉलर तय की है. जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से 41000 रुपए की रकम बैठती है....अब भले ही न्यूजीलैंड में इस चारपाई को ऑनलाइन बेचा जा रहा हो लेकिन भारत की हर दूसरी दुकान में इसे खरीदा जा सकता है. देश के किसी भी लोकल बाजार में आप इसे 1000 रुपये में खरीद सकते हैं....