• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. roof of cottage falls in indore, 5 dies
Last Modified: शुक्रवार, 23 अगस्त 2024 (12:24 IST)

इंदौर में रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की छत गिरी, दर्दनाक हादसे में 5 की मौत

farm house accident
Indore news in hindi : मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में शुक्रवार को एक रिजॉर्ट के निर्माणाधीन कॉटेज की सीमेंट की छत का स्लैब गिरने के कारण मलबे में दबने से 5 लोगों की मौत हो गई।
 
पुलिस अधीक्षक हितिका वासल ने संवाददाताओं को बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर चोरल क्षेत्र में एक निर्माण कार्य के दौरान हाल ही में सीमेंट की छत की स्लैब भरी गई थी और वहां काम कर रहे 5 लोग इसके नीचे सो गए थे।
 
जब चौकीदार शुक्रवार को सुबह मौके पर पहुंचा, तो उसने पुलिस को छत की स्लैब के मलबे में इन लोगों के दबे होने की सूचना दी। पुलिस, प्रशासन और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के संयुक्त दल के बचाव कार्य के दौरान मलबे में 5 लोग मृत हालत में पाए गए।
 
यह पता नहीं चल सका है कि हादसा किस समय हुआ? रात में घटनास्थल पर इन लोगों के अलावा कोई और व्यक्ति मौजूद नहीं था।
 
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह हादसा चोरल क्षेत्र में एक रिजॉर्ट में हुआ, जहां कॉटेज का निर्माण किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पुलिस इस हादसे की विस्तृत जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें
रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव से बदलेगी ग्वालियर-चंबल अंचल की सूरत, बोले CM डॉ. मोहन यादव निवेश के लिए सबसे अधिक संभावनाओं वाला क्षेत्र