• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. record bid of rs 172 crore for leased shop in indore temple
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 अक्टूबर 2022 (16:53 IST)

Khajrana Ganesh : पट्टे पर फूल-प्रसाद की 69.50 वर्गफुट की दुकान के लिए 1.72 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली

Khajrana Ganesh
इंदौर। Indore news : इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर परिसर में फूल-प्रसाद की सिर्फ 69.50 वर्ग फुट दुकान को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने को लेकर एक व्यक्ति ने 1.72 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड बोली लगाई है। बोली की राशि सुनने के बाद रियल एस्टेट क्षेत्र के दिग्गज हैरान रह गए। इसे हाल के दिनों में देशभर में वाणिज्यिक संपत्ति के सबसे महंगे सौदों में से एक बताया जा रहा है।
 
अधिकारी ने बताया कि निविदा प्रक्रिया में भाग लेते हुए एक व्यक्ति ने खजराना मंदिर परिसर की दुकान ‘1-ए’ को 30 साल के लिए पट्टे पर लेने को 1.72 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है।
 
उन्होंने बताया कि मंदिर की प्रबंधन समिति के स्वामित्व वाली इस दुकान का क्षेत्रफल 69.50 वर्गफुट है। इसे पट्टे पर लेने के वास्ते प्रति वर्गफुट के लिए 2.47 लाख रुपए की दर से सबसे ऊंची बोली लगाई गई है।
 
अधिकारी ने बताया कि इस दुकान के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के जरिए निविदा प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और मंदिर प्रबंधन समिति की शर्तों के मुताबिक दुकान में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री ही बेची जा सकती है।
 
उन्होंने बताया कि इस दुकान को पट्टे पर देने के लिए न्यूनतम आरक्षित कीमत 30 लाख रुपए रखी गई थी और इसके मुकाबले करीब 6 गुना ज्यादा मूल्य की सबसे ऊंची बोली लगाई गई।
 
खजराना गणेश मंदिर में हर रोज देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं और मंदिर परिसर की दुकानों में फूल, प्रसाद और पूजन सामग्री की जमकर बिक्री होती है। भाषा Edited by Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
Ukraine Crisis : रूसी रक्षा मंत्री ने की राजनाथ से बात, यूक्रेन के डर्टी बम के प्रयोग की धमकी पर जताई चिंता