• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. pm narendra modi praised massive plantation under name of one tree mother in indore in mann ki baat
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 28 जुलाई 2024 (17:25 IST)

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया इंदौर का जिक्र, किस अभियान की तारीफ की

PM मोदी ने ‘मन की बात’ में किया इंदौर का जिक्र, किस अभियान की तारीफ की - pm narendra modi praised massive plantation under name of one  tree mother in indore in mann ki baat
pm narendra modi mann ki baat : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि 'मां के नाम एक पेड़' लगाने का उनका आह्वान एक अभियान बन गया है। इसके तहत बड़ी संख्या में पेड़ लगाए जा रहे हैं और पूरे देश में यह कार्यक्रम अभियान के रूप में चल रहा है। मोदी ने आकाशवाणी से प्रसारित अपने मासिक कार्यक्रम 'मन की बात' में रविवार को कहा कि कि इस अभियान के तहत रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं और इंदौर में एक दिन में दो लाख पौधे लगाने का असाधारण काम हुआ है। इसी तरह से देश के विभिन्न हिस्सों में 'मां के नाम एक पेड़' लगाने का काम अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में आपसे ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम की चर्चा की थी। मुझे खुशी है कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले स्वच्छता के लिए प्रसिद्ध इंदौर में, एक शानदार कार्यक्रम हुआ। यहां ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम के दौरान एक ही दिन में दो लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए।”
 
मोदी ने कहा कि अपनी मां के नाम पर पेड़ लगाने के इस अभियान से आप भी जरूर जुड़ें और सेल्फ़ी लेकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट करें। इस अभियान से जुड़कर आपको, अपनी मां और धरती मां, दोनों के लिए, कुछ विशेष कर पाने का एहसास होगा।
ये भी पढ़ें
भोजपुरी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने की मांग, रवि किशन ने पेश किया निजी विधेयक