• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Free hand book of 1.5 crore distributed on 'Allergic rhinitis'
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मार्च 2022 (17:12 IST)

'एलर्जिक राइनाइटिस’ पर डेढ़ करोड़ की हैंड बुक नि:शुल्क बांट दी डॉ. सुबीर जैन ने, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए सम्मानित

'एलर्जिक राइनाइटिस’ पर डेढ़ करोड़ की हैंड बुक नि:शुल्क बांट दी डॉ. सुबीर जैन ने, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुए सम्मानित - Free hand book of 1.5 crore distributed on 'Allergic rhinitis'
डेढ़ करोड़ रुपए की हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिसकिताब की 29,300 प्रतियों के नि:शुल्क वितरण के लिए डॉ. सुबीर जैन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित

इंदौर, प्रदेश के ख्यात एलर्जी विशेषज्ञ पूरे देश में अपनी पहचान बनाने वाले इंदौर शहर के गौरव डॉ. सुबीर जैन ने अपनी लिखित पुस्तक से ‘एलर्जिक राइनाइटिस’ के प्रति देशभर के डॉक्टर्स को जागरुक करने का प्रयास किया।

इसके लिए उन्होंने इस विषय पर ‘हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिस’ पुस्तक लिखी और उसका नि:शुल्क वितरण शुरू किया।

बीते एक वर्ष में वह इस हैंड बुक की 29 हजार 300 प्रतियां जिसकी कीमत डेढ़ करोड़ रुपए है का वितरण कर चुके हैं। इस कार्य के लिए उनका नाम प्रतिष्ठित ‘इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड’ में दर्ज हुआ है।

गौरतलब है कि यह किताब उन्होंने सम्पूर्ण भारत में अधिकांश डॉक्टर्स और मेडिकल स्टूडेंट्स को निशुल्क: दी है और यह पुस्तक वितरण  अभियान अभी भी जारी है। जिससे उन्हें इस बीमारी को समझने में आसानी हो और अंततः मरीज लाभान्वित हो।

क्या है किताब में?
एलर्जी, कान, नाक, गला विशेषज्ञ एवं सर्जन डॉ. सुबीर जैन ने बताया कि ‘हैंड बुक ऑफ एलर्जिक राइनाइटिस’ में विश्व एलर्जी संगठन द्वारा प्रतिपादित एवं मान्य सभी तथ्य समाहित हैं।

एलर्जिक राइनाइटिस मतलब ‘नाक की एलर्जी’ के इतिहास, वर्तमान, भविष्य, कारण, निदान एवं, एलर्जिक राइनाइटिस से होने वाले अस्थमा, साइनस का इन्फेक्शन, नाक के मस्से, सुनने में कमी, खर्राटे, ईलाज के लिए नवीनतम दवाईयां, नाक के स्प्रै, इन्हेलर, एलर्जी टेस्ट, इम्यूनोथैरेपी आदि का समावेश है।

डॉक्टर सुबीर जैन इंदौर समेत देशभर में एलर्जी, कान, नाक और गला विशेषज्ञ और सर्जन हैं।
ये भी पढ़ें
दिल्ली सरकार इलेक्ट्रॉनिक सिटी बसाएगी, 80,000 लोगों को मिलेंगी नौकरियां