• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. 43 degrees sunday was the hottest of the season the night temperature also rose to 26 degrees
Written By
Last Updated :इंदौर , रविवार, 19 मई 2024 (20:36 IST)

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा

इंदौर में रविवार को सूरज के सबसे गर्म तेवर, 43 डिग्री के पार पहुंचा पारा - 43 degrees sunday was the hottest of the season the night temperature also rose to 26 degrees
इंदौर में रविवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन का तापमान  43.1  °C (+2) रिकॉर्ड किया गया। गर्म हवाओं के थपेड़ों और उमस ने लोगों को परेशान किया। इससे पहले शुक्रवार को दिन का तापमान 39.9 डिग्री (-1) और रात का तापमान 26.8 (+2) डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

इसके पूर्व दिन का तापमान 11 मई से 17 मई तक औसत से कम ही रहा। रविवार सुबह से मौसम साफ रहा तथा धूप चढ़ने के साथ गर्मी का असर तेज रहा। दूसरी ओर एमपी के 15 जिलों में हीट वेव, अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों तक ग्वालियर-चंबल के साथ निमाड़ के जिलों में भी गर्म हवाएं या लू चल सकती है। शनिवार को दतिया में तापमान 47.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि ग्वालियर में 45 डिग्री तक पहुंच गया। कई शहरों में पारा 43-44 डिग्री रहा।

क्या रहा मध्यप्रदेश के शहरों में तापमान 
 
भोपाल  43.0 
इंदौर  43.1 
ग्वालियर 45.5 
जबलपुर 41.0 
रीवा 42.8 
सतना  43.0