इंदौर में फूटा कोरोना बम, प्रतिष्ठित ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी एक साथ कोरोना पॉजिटिव
इंदौर। इंदौर के प्रतिष्ठित आनंद ज्वेलर्स के 20 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इन कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर से हड़कंप मच गया।
इंदौर के सीएचएमओ प्रवीण जड़िया ने एक बयान में आनंद ज्वेलर्स के 20 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने की खबर की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इनके संपर्क में आए लोगों में लक्षण पाए जाने पर उनकी जांच कराई जाएगी।
एक कमर्चारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्था के सभी 35 कर्मचारियों की जांच प्राइवेट लैब में कराई गई थी। इनमें से 20 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। सभी को होम क्वारंटाइन किया गया है।
उल्लेखनीय है कि दीपावली और धनतेरस पर आनंद ज्वेलर्स के शो रूम पर बड़ी संख्या में लोग सोना और हीरे खरीदने पहुंचे थे। ऐसे लोगों में अब घबराहट का माहौल है।
पिछले 24 घंटों में शहर में 194 नए कोरोना मरीज मिले। इसके साथ ही शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36,000 के पार पहुंच गई। इनमें से 33304 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 92.36 प्रतिशत पहुंच गया है।