• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. भारतीय व्यंजन
  4. Testy Potato Panir Roll
Written By

इस नमकीन डिश से जीतें अपने प्रेमी का दिल, जानिए कैसे बनाएं Testy पोटैटो-पनीर रोल

इस नमकीन डिश से जीतें अपने प्रेमी का दिल, जानिए कैसे बनाएं Testy पोटैटो-पनीर रोल - Testy Potato Panir Roll
सामग्री :

250 ग्राम पनीर, 150 ग्राम बेसन, 3 आलू, 2-3 कटी हरी मिर्च, पाव कटोरी अनार दाने, 1/2 छोटा चम्मच भुना जीरा, नमक स्वादानुसार, तेल (तलने के लिए), आधा कटोरी कार्नफ्लोर, छोटा चम्मच गर्म मसाला।  
 
विधि :
वेलेंटाइन डे पर अपने प्रेमी का दिल जीतने के लिए आप पोटैटो-पनीर रोल बनाना चाहती है तो सबसे पहले आलू को उबालें, छिले और मसल लें। अब बेसन में स्वादानुसार नमक व कॉर्नफ्लोर मिलाकर अच्छे से फेंट कर घोल बना लें। पनीर को स्लाइसों में काट लें। मसले हुए आलू में हरी मिर्च, नमक व सभी मसाले मिला दें। 
 
एक कड़ाही में तेल गर्म करके दो पनीर स्लाइस के बीच में थोड़ा-सा आलू का मसाला रखें और हाथ से दबा कर घोल में लपेट लें। अब इसे धीमी आंच पर सुनहरा होने तक तलें। तैयार Testy पोटैटो-पनीर रोल को चटनी के साथ परोसें। 

ये भी पढ़ें
8 फरवरी : 'प्रपोज डे' पर प्यार के इजहार के अलावा ये बातें भी बता दें अपने साथी को