• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
  4. India two hunderd eight runs away from a record victory at the oval in WTC Final
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 जून 2023 (22:41 IST)

WTC Final जीतने से भारत 280 रन दूर, पांचवे दिन के लिए बचे हैं 7 विकेट

WTC Final जीतने से भारत 280 रन दूर, पांचवे दिन के लिए बचे हैं 7 विकेट - India two hunderd eight runs away from a record victory at the oval in WTC Final
World Test Championship Final विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल WTC Final में 444 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने आक्रामाक खेल के बलबूते 3 विकेट के नुकसान पर 40 ओवरों में 164 रन बना लिये हैं। भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने से 280 रन दूर है और अंतिम दिन के लिए उसके पास 7 विकेट मौजूद है।

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने तेज शुरुआत की लेकिन चाय से पहले एक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विवादास्पद आउट के चलते भारत पहला विकेट गंवा बैठा।

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल का विवादित कैच लपकने वाले कैमरन ग्रीन और आस्ट्रेलियाई टीम की यहां मौजूद भारतीय समर्थकों ने जमकर हूटिंग की ।

चाय से ठीक पहले स्कॉट बोलैंड की गेंद पर गिल के शॉट पर गेंद गली में पहुंची जहां ग्रीन ने डाइव लगाकर कैच लपका लेकिन गेंद लगभग जमीन को छू रही थी । गिल ने 18 रन बनाये और रोहित शर्मा के साथ 41 रन की साझेदारी में अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे ।

चाय के समय भारतीय कप्तान रोहित मैदानी अंपायरों से बात करते हुए पवेलियन लौटे। चाय के बाद रोहित शर्मा ने जवाबी हमला बोला और चेतेश्वर पुजारा तक तेज खेलने लग गए थे। एक समय भारत का स्कोर 16 ओवरों में 86 रन पर 1 विकेट था और 5 रन प्रति ओवर की रफ्तार से भारत रन बना रहा था।
हालांकि इसके बाद गेंदबाजी में बदलाव हुआ और कप्तान रोहित शर्मा 43 रन बनाकर नेथन लॉयन की पहली ही गेंद पर पगबाधा हो गए। वहीं अगले ही ओवर में चेतेश्वर पुजारा भी पैट कमिंस की गेंद पर कीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे।

ऐसे में विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने दबाव बढ़ने नहीं दिया और मैदानी शॉट्स खेले। दोनों ने अब तक 71 रनों की अविजित साझेदारी कर डाली है। विराट कोहली 44 रनों पर क्रीज पर मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें
Asia Cup में PCB और BCCI के बीच खत्म हुआ गतिरोध, मान सकता है हायब्रिड मॉडल