• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. महिला टी-20 विश्व कप
  4. Alyssa Healytakes Pot shot at Harmanpreet Kaurs run out
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 फ़रवरी 2023 (14:50 IST)

'आलस को बदकिस्मती ना कहो', कंगारू कीपर ने उड़ाया भारतीय कप्तान का मजाक (Video)

'आलस को बदकिस्मती ना कहो', कंगारू कीपर ने उड़ाया भारतीय कप्तान का मजाक (Video) - Alyssa Healytakes Pot shot at Harmanpreet Kaurs run out
केपटाउन: ऑस्ट्रेलिया की विकेटकीपर-बल्लेबाज एलिसा हीली का मानना है कि महिला टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर का रन आउट किस्मत नहीं बल्कि ‘वास्तविक प्रयास’ में कमी के कारण हुआ था।
 
हरमनप्रीत और जेमिमा रोड्रिग्स की 41 गेंदों में 69 रन की चौथे विकेट की साझेदारी के दम पर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत के करीब पहुंच गयी थी। लेकिन 15वें ओवर में दूसरा रन पूरा करने की कोशिश के दौरान हरमनप्रीत का बल्ला पिच में फंस गया और हीली ने गिल्लियां बिखेर कर भारतीय कप्तान को रन आउट कर दिया।यहां से मैच का रुख पलट गया और पांच रन की करीबी हार से भारतीय टीम का विश्व कप अभियान खत्म हो गया।
भारतीय टीम पांच बार की चैम्पियन आस्ट्रेलिय के खिलाफ पिछले विश्व कप फाइनल में भी हार गयी थी और हाल में उसे राष्ट्रमंडल खेलों के फाइनल में भी पराजय का सामना करना पड़ा था। नॉकआउट मैच में मिली हार के बाद भारत का विश्व खिताब के लिये लंबा इंतजार और बढ़ गया।

हीली ने ‘एबीसी स्पोर्ट्स’ के ट्विटर पर जारी वीडियो में रविवार को कहा, ‘‘ यह एक विचित्र मामला है और मेरा मतलब है कि हरमनप्रीत कह सकती है कि वह बदकिस्मत रही लेकिन मेरा मानना है कि उनके प्रयास में कमी रह गयी और वह शायद क्रीज को पार कर सकती थी। अगर वह ईमानदारी से प्रयास करती तो यह बस दो मीटर का मामला था। हमें इसका कोई मलाल नहीं।’’
 
मैच के बाद हरमनप्रीत ने नम आंखों के साथ कहा था, ‘‘मैं इससे ​​ज्यादा दुर्भाग्यशाली महसूस नहीं कर सकती।लेकिन हीली उन पर तंज कसने में पीछे नहीं रही।
हीली ने कहा, ‘‘आप कह सकते हैं कि आप अपने पूरे जीवन बदकिस्मत रहे, लेकिन यह आम तौर पर उस समय के प्रयास और ऊर्जा के बारे में है।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘ यह विकेटों के बीच दौड़ने के बारे में है। यह उन छोटी-छोटी बुनियादी चीजों को लेकर विपक्ष से बेहतर करने के बारे में है और बड़े टूर्नामेंट इसी तरह से जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि हम इसे काफी अच्छे से कर रहे हैं।’’हीली ने कहा कि अगर बल्लेबाज के साथ कोई परेशानी होती है तो वह गिल्लियां बिखेरने से बचती हैं लेकिन हरमनप्रीत का मामला ऐसा नहीं था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
केन विलियमसन बने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाज