शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. आप और आपका घर
  4. How to Take care of Wooden furniture
Written By

काम की बात : बरसात में फर्नीचर को खराब होने से बचाने के 10 जरूरी टिप्स

काम की बात : बरसात में फर्नीचर को खराब होने से बचाने के 10 जरूरी टिप्स - How to Take care of Wooden furniture
furniture care 
 
इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है। यदि आपके घर में लकड़ी का फर्नीचर है तो बारिश के मौसम में उनकी देखभाल करना ज्यादा जरूरी हो जाता है, क्योंकि ये नमी वाला मौसम लकड़ी के फर्नीचर में सड़न व दीमक लगने के लिए जिम्मेदार होता है। 
 
तो आइए, हम आपको बताते हैं कि बरसात के मौसम में घर व ऑफिस में रखे लकड़ी के फर्नीचर को कैसे बचाया जा सकता है खराब होने से। पढ़ें 10 टिप्स-  
 
1 फर्नीचर पर कुछ सालों के अंतराल में पॉलिश भी कराते रहें। पॉलिश फर्नीचर को मजबूत, चमकदार व टिकाऊ बनाती है, इसलिए हमेशा लैकर (रोगन) या वार्निश का एक कोट 2 सालों में जरूर लगाएं। 
 
2 लकड़ी के फर्नीचर को दरवाजें व खिड़कियों से थोड़ा दूर ही रखें, जिससे की ये बारिश के पानी या दीवार में हो रहे लीकेज के संपर्क में न आ पाए।
 
3 छोटे फर्नीचर के पोर या छोटे सुराख भरने के लिए लैकर स्प्रे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। ये स्प्रे किसी भी हार्डवेयर स्टोर में मिल जाते है।
 
4 फर्नीचर के लेग यानी कि नीचले हिस्से को फर्श की नमी के संपर्क में आने से रोकने के लिए लेग के नीचे वॉशर लगाएं।
 
5 घर को साफ और सूखा रखें, जिससे घर में ज्यादा नमी न हो पाए।
 
6 एयर कंडीशनर व फैन चलाना भी घर में नमी के स्तर को कम करने में मददगार साबित हो सकते हैं।
 
7 ये तो आप जानते ही होंगे कि लकड़ी के फर्नीचर को गीले कपड़े से साफ नहीं करना चाहिए। बल्कि सूखे कपड़े से साफ करना चाहिए।
 
8 आप चाहें तो इस काम के लिए नीम की पत्तियां व लौंग का इस्तेमाल भी कर सकते है।
 
9 लकड़ी के फर्नीचर जैसे ड्रावर, वार्डरोब को दीमक और अन्य कीड़े लगने से बचाने के लिए इनमें कपूर या नेप्थलीन बॉल डालें। ये नमी को अच्छे से अवशोषित कर लेते हैं, साथ ही इन्हें कपड़ों में भी रखा जा सकता हैं।
 
10 मानसून में नमी के चलते लकड़ी का फर्नीचर फुल जाता है, इससे बचने के लिए फर्नीचर पर ऑयलिंग या वैक्सिंग करते रहें।

Home Garden
ये भी पढ़ें
मोदी की अमेरिकी यात्रा : अंतरराष्ट्रीय संबंधों में नए अध्याय का निर्माण