गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. आलेख
  4. Sita The Worrier Of Mithila In Hindi
Written By

"सीता द वॉरियर ऑफ मिथिला" का बुक कवर विमोचन

पौराणिक कथाओं में आधारित लेखन करने वाले अमीश त्रि‍पाठी अपने समय के प्रसिद्ध लेखक हैं, जो अब रामचंद्र सीरीज की अपनी दूसरी किताब के लिए चर्चाओं में हैं,  जो देवी सीता पर लिखी गई है। हाल ही में अमीश ने अपनी इस किताब का कवर विमोचित किया , जिसका नाम है - "सीता द वॉरियर ऑफ मिथिला"। इस रोमांचक किताब के बुक कवर विमोचन पर फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन मुख्य रूप से मौजूद थीं।
 
अमीश के इस किताब के कवर पेज पर सीता को किसी देवी की तरह नहीं, बल्कि एक योद्धा की तरह चित्रित किया गया है, जो अकेली पुरुषों के समूह से लड़ रही हैं। सीता को इसमें एक योद्धा राजकुमारी के तौर पर देखा गया है, जो गोद ली हुई एक बेटी के दर्जे से एक योद्धा राजकुमारी और आखिरकार देवी बनने तक कई चुनौतियों का सामना करती है। यह किताब सीता के जन्म से लेकर रावण द्वारा उनका हरण किए जाने तक की समयाअवधि को चित्रि‍त करेगी और राम सिर्फ इसके आखिरी एक तिहाई हिस्से में नजर आएंगे। 
 
अमीश त्रिपाठी की इस किताब "सीता द वॉरियर ऑफ मिथिला" का ट्रेलर 16 मई को लॉन्च होगा, जब अमीश के प्रशंसकों को इस किताब को पाने का मौका मिल सकता है, इस किताब का विमोचन 29 मई को मुंबई में होगा।
ये भी पढ़ें
वैक्सिंग के दर्द से बचने के 5 टिप्स, जरूर पढ़ें